टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत प्रतिबंध मुक्त
कोलकाता, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने पूर्व नेशनल चैम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष पर मार्च में लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। टीटीएफआई के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों ने यहां जारी 80वें जूनियर और यूथ नेशनल चैंपियनशिप के दौरान घोष पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया। घोष अब सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले पाएंगे।
घोष पर उनकी पूर्व प्रेमिका ने दुष्कर्म का ओराप लगाया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
घोष ने आईएएनएस से कहा, “मैं महासंघ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस बुरे समय में मेरा साथ दिया।”
उन्होंने कहा, “मुझे जल्द से जल्द फिट होना पड़ेगा। मैंने यूरोप में कुछ क्लबों से बातचीत की है और वहां जाकर दोबारा खेलना चाहूंगा।”
प्रतिबंध हटने के कारण घोष अब चार से नौ जनवरी के बीच कटक में होने वाले सीनियर नेशनल्स में भी भाग ले पाएंगे।