IANS

प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने आर्सेनल को हराया

लिवरपूल, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 20वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां आर्सेनल को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। इस जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर मौजूद लिवरपूल के 54 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज टोटेनहम हॉटस्पर के 45 अंक हैं। आर्सेनल 38 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में शीर्ष स्तरीय लीग का खिताब अपने नाम किया था और इस सीजन ईपीएल में वे अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं।

आर्सेनल के लिए हालांकि, मैच की शुरुआत दमदार रही और 11वें मिनट में 21 वर्षीय मिडफील्डर एंसली मैटलैंड-नाइल्स ने गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।

लिवरपूल ने तुरंत इसका जवाब दिया और तीन मिनट बाद ही ब्राजील के स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो ने गोल करके मेजबान टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।

बराबरी का गोल करने के बाद लिवरपूल के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने मेहमान टीम को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया।

मैच के 16वें मिनट में फिर्मिनो आर्सेनल के डिफेंडर को छकाते हुए 18 गज के बॉक्स में दाखिल हुए और दमदार गोल दागते हुए लिवरपूल को बढ़त दिला दी।

फारवर्ड खिलाड़ी सादियो माने भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 32वें मिनट में छह गज के बॉक्स के पास से गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।

इसके बाद भी, लिवरपूल ने आक्रामक फुटबाल खेलना जारी रखा और पहले हाफ के इंजुरी टाइम (47वें मिनट) में मोहम्मद सलाह ने पेनाल्टी के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया।

दूसरा हाफ भी लिवरपूल के ही नाम रहा। आर्सेनल के कोच युनाई एमरी फ्रांस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लाकाजेट को भी मैदान पर लेकर आए लेकिन वह भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।

फिर्मिनो ने 65वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक भी पूरी की और मेजबान टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close