पंत ने एक सीरीज में सबसे अधिक कैच का रिकार्ड तोड़ा
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऋषभ पंत एक सीरीज में सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने आस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 20 कैच लेकर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। पंत ने दिवंगत भारतीय विकेटकीपर नरेन तम्हाने द्वारा 1954-55 सत्र में पांच टेस्ट मैचों में कुल 19 कैचों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है।
पंत एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच लपकने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं। पंत ने एडिलेड टेस्ट में 11 कैच लपके थे और इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
रसेल ने 1995 और डिविलियर्स ने 2013 में एक मैच में 11 कैच लपके थे।
पंत ने एक मैच में सबसे अधिक कैच लपकने के रिद्धिमान साहा और महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को पीछे छोड़ा था। धौनी और साहा ने नौ-नौ शिकार लपके थे।