आव्रजक बच्चों की मौत ‘डेमोक्रेट्स की गलती’ : ट्रंप
वॉशिंगटन, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दो बच्चों की मौत के लिए डेमोक्रेट्स और उनकी आव्रजन नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, “सीमा पर बच्चों या अन्य किसी की भी मौत का कारण डेमोक्रेट्स और उनकी दयनीय आव्रजन नीतियों की गलती है जिसके कारण लोग यह सोचते हैं कि वे अवैध रूप से हमारे देश में प्रवेश कर सकते हैं।”
ट्रंप के अनुसार, “वे ऐसा नहीं कर सकते। अगर हमारे पास एक दीवार होती तो वे ऐसा करने का प्रयास तक नहीं करते। जहां तक बच्चों का सवाल है..वे सीमा गश्ती दल को सौंपे जाने से पहले ही बहुत बीमार थे।”
उन्होंने कहा, “सीमा गश्ती दल को दीवार की जरूरत है और इसके बाद यह सब खत्म हो जाएगा।”
ग्वाटेमाला के एक आठ वर्षीय लड़के की मंगलवार तड़के अमेरिका के न्यू मैक्सिको में सरकारी हिरासत में मौत हो गई और इस महीने की शुरुआत में ग्वाटेमाला की ही एक सात वर्षीय बच्ची की सीमा बलों द्वारा पकड़े जाने के बाद मौत हो गई थी।
ट्रंप ने शुक्रवार को भी मेक्सिको, होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर पर सालों तक अमेरिका का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए दक्षिणी सीमा को बंद करने की धमकी दी।