हिमाचल : साल की शुरुआत में बारिश व बर्फबारी के आसार
शिमला, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में रविवार को आंशिक बदली छाई है जबकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि नववर्ष की पूर्वसंध्या तक बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, “पश्चिमी विक्षोभ एक जनवरी से इस क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा जिसके बाद कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी।”
शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे अधिकांश प्रमुख पर्यटक शहरों में एक जनवरी से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
शिमला में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शिमला में 12 दिसम्बर को पास के पहाड़ी गंतव्यों जैसे कुफरी, मशोबरा और नरकंडा में बर्फबारी हुई थी इसके बाद से यहां बर्फबारी नहीं हुई।
शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कुल्लू जिले में मनाली की पहाड़ियां बर्फ की चादर में लिपटी हुई हैं।
लाहौल और स्पीति जिले में केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
कल्पा में तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे, धर्मशाला में 2.8 डिग्री, कुफरी में तीन डिग्री और डलहौजी में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकारी ने कहा, “शनिवार को बादलों के कारण राज्य भर के तापमान में मामूली वृद्धि हुई है।”
राज्य में साल के पहले ही दिन बर्फबारी के आसार के कारण नए साल के जश्न के मौके पर अधिक पर्यटकों के आने से आतिथ्य उद्योग काफी खुश है।
शिमला के ओबरॉय ग्रुप ऑफ होटेल्स के संपर्क अधिकारी डी.पी. भाटिया ने आईएएनएस को बताया, “बर्फबारी से हमेशा ही पर्यटक आकर्षित होते हैं। हमारे मेहमान एक जनवरी से बर्फबारी की संभावना को लेकर उत्साहित हैं।”