वनडे में पदार्पण के बाद सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचता था : बुमराह
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह का कहना है कि वह वनडे प्रारूप में पदार्पण के बाद केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलने के बारे में ही सोचते थे। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली इस जीत से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है और बुमराह को इसमें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
बुमराह ने इस मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए और वह एक तेज गेंदबाज के रूप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस क्रम में दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव को पछाड़ा है।
मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए बुमराह ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट खेलना एक शानदार एहसास है। फिर चाहे वह बॉक्सिंग डे मैच हो या कोई और दिन। मैंने हमेशा से नियमितता पर ध्यान दिया है। मैंने जब वनडे में पदार्पण किया था तो उसके बाद से ही मैं केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलने के बारे में सोचता रहता था।”