मोरक्को ने पर्यटकों की हत्या में स्पेनिश-स्विस नागरिक गिरफ्तार किया
मेड्रिड, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्केंडिनेविया के दो नागरिकों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों से संबंध में शनिवार को हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास स्पेन और स्विट्जरलैंड की दोहरी नागरिकता है और उसके पास स्पेन का पासपोर्ट है।
स्पेन के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एफे को यह जानकारी दी। मोरक्को की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ ज्यूडीशियल इंवेस्टीगेशंस (बीसीआईजे) ने एक बयान में कहा कि संदिग्ध को मराकेश में हिरासत में लिया गया। उसके नाम का हालांकि खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ‘वह हिंसक विचारधारा का कट्टर समर्थक है।’
दूतावास के सूत्रों ने कहा कि मोरक्को की पुलिस ने कासाब्लांका में उसे हिरासत में लेने की जानकारी स्पेन के दूतावास को दी जो हिरासत में लिए गए स्पेन के नागरिक की रूटीन सहायता कर रहा है।
मूल रूप से आतंकवाद निरोधक इकाई बीसीआईजे ने यह भी कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अन्य संदिग्धों को संचार प्रौद्योगिकियों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया था तथा उन्हें हथियार चलाना सिखाया था।