IANS

बर्लिन : हनोनर हवाईअड्डे के रनवे पर कार लेकर पहुंचा नशे में चूर शख्स

बर्लिन, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| बर्लिन के हनोवर हवाईअड्डे पर शनिवार को नशे में चूर एक शख्स गेट पार करते हुए अपनी कार चलाते हुए रनवे पर पहुंच गया जिसके बाद हवाईअड्डे को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक बीएमडब्लू कार स्थानीय समय लगभग 3.30 बजे हवाईअड्डे के रनवे तक पहुंच गई जिसे देखते हुए यहां भारी पुलिस दल और विस्फोटक टीमों की तैनाती की गई। कार पर पोलैंड की लाइसेंस प्लेट थी।

हनोवर पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, पोलैंड का 21 वर्षीय शख्स रनवे पर पहुंचा और एक विमान के लैंड करने के दौरान उसके पीछे कार दौड़ाने लगा। पुलिस ने कार को रोका और चालक को हिरासत में लिया गया।

इस भारी सुरक्षा चूक के कारण प्रस्थान और लैंडिंग करने वाली सभी उड़ानों को ऐहतियातन रद्द कर दिया गया। लगभग आठ बजे उड़ानों का आवागमन फिर से शुरू हुआ।

शख्स की शुरुआती जांच करने पर पाया गया कि नशे की वजह से उसकी सोचने-समझने की शक्ति कमजोर पड़ गई थी। उसकी कार से कोई खतरनाक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close