Australia के 10वें खिलाड़ी को आउट करते ही भारतीय खिलाड़ियों ने बीच मैदान में की ये मज़ेदार हरकत
मेलबर्न में 37 साल बाद भारत ने कोई टेस्ट मैच जीता है।
मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने 137 रन से जीत हासिल की। मेलबर्न में 37 साल बाद भारत ने कोई टेस्ट मैच जीता है। आखिरी बार भारत को 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत मिली थी।
जब मैच शुरू हुआ, तो इंडिया ने तीन रन पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों विकेट गिर दिए। इस दौरान दोनो विकेट लेने में सिर्फ 27 गेंदें लगीं। और 24 मिनट में पूरा खेल खत्म हो गया।
Our cameras captured the jubilant celebrations from India skipper Virat Kohli, his team and the noisy fans at the MCG after a big Test win #AUSvIND pic.twitter.com/WYMFjuYhRq
— Cricket Network (@CricketNetwork) December 30, 2018
इस टेस्ट मैच में इशांत ने नेथल लायन को निपटा दिया। इस विकेट के साथ ही टीम इंडिया खासकर कप्तान कोहली की ये रिएक्शन देखने लायक थी।
IMAGE COPYRIGHT: GOOGLEइस टेस्ट मैच की जीत का क्रेडिट जसप्रीत बुमराह को जाता है। उन्होंने इस मैच में 9 विकेट लिए हैं। मेलबर्न में कुल 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।