95 साल की उम्र में हुआ दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर मृणाल सेन का निधन
बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक मृणाल सेन का निधन 30 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे हुआ।
बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक मृणाल सेन का निधन 30 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे हुआ। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली।
आपको बता दें, उन्हें 1981 में पद्म भूषण और 2005 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मृणाल संसद में 1998 से 2000 तक मनोनीत सदस्य भी रहे।
1955 में मृणाल सेन ने पहली फीचर फिल्म ‘रातभोर’ बनाई। उनको पहचान उनकी अगली फिल्म ‘नील आकाशेर नीचे’ मिली। उनकी तीसरी फिल्म ‘बाइशे श्रावण’ ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पाचन दिलाई।
Saddened at the passing away of Mrinal Sen. A great loss to the film industry. My condolences to his family
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 30, 2018
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्विटर हैंडल पर मैसेज कर मृणाल सेन के निधन पर दुख व्यक्त किया। ममता ने लिखा- ‘मृणाल सेन के निधन की खबर से दुख हुआ। फिल्म जगत को एक बड़ा नुकसान हो गया है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’