फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप
मनीला, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप के डावाओ ओरिएंटल प्रांत में शनिवार को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सेस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। फिलीपींस सरकार ने अभी तक किसी भी प्रकार की हानि की जानकारी नहीं दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संस्थान ने कहा कि भूकंप फिलीपींस के समयानुसार पूर्वान्ह 11.39 बजे आया। इसका केंद्र डावाओ ओरिएंटल के गवर्नर जेनेरोसा के दक्षिण-पूर्व में 162 किलोमीटर दूर 49 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
सीएनएन के अनुसार, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने पहले कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 इसके बाद इसे 6.9 बताया फिर बाद में 7 बताया।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, द फिवोक्स ने कहा कि कंपन से नुकसान की संभावना नहीं है लेकिन शक्तिशाली आफ्टरशॉक्स से है।