BREAKING : देहरादून में 100 साल पुराना लोहे का पुल गिरा, दो लोगों की मौत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को बीरपुर, देहरादून में लोहे के पुल टूटने से हुए हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बीरपुर क्षेत्र में तमसा नदी पर बना यह पुल अंग्रेज़ों के जमाने का लोहे का पुल था। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे यह पुल ढह जाने से उस पर होकर गुजर रहे एक डंपर और एक मोटरसाइकिल लगभग सौ फीट नीचे गिर गए।
Uttarakhand: Bridge collapses in Garhi Cantt in Dehradun district, two people dead, three injured pic.twitter.com/RSRuMEDvOY
— ANI (@ANI) December 28, 2018
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आस-पास के लोगों और सेना के जवानों की मदद से गहरी खाई में से तीन लोगों को निकाला ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने गम्भीर घायलों की जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।
सीएम रावत ने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, सेना और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।