GOVT HOLIDAY : पुरूषों को भी मेटरनिटी लीव की तरह मिलेगी 730 दिनों की सरकारी छुट्टी
सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों को सरकार अब महिलाओं के जैसे ही कई महीनों की छुट्टी देने जा रही है। पुरुष कर्मचारियों को अब 730 दिनों तक की सरकारी छुट्टी मिलेगी।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि महिला कर्मचारियों की तरह ही बच्चे की अकेले जिम्मेदारी उठाने वाले पुरुषों को 730 दिन की छुट्टियां देनी चाहिए। यह अवकाश उन्हें दो बच्चों की देखरेख, उनकी आवश्यकताओं आदि के लिए मिलना चाहिए।
सरकार अब चाइल्ड केयर लीव के तहत पुरूषों को भी 730 दिनों की छुट्टी देगी। लोगों को ये अवकाश सर्विस के दौरान ही मिलेगा। लेकिन ये लीव वो ही कर्मचारी ले पाएंगे, जो अकेले ही बच्चे की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। यह सुविधा बिना शादी के, विधुर और तलाक ले चुके पुरुष को मिलेगी।
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में सिंगल पैरंट के कुछ नियमों में बदलाव किए जाने हैं। ऐसे में सरकार पुरुष सरकारी कर्मचारियों के लिए इस बड़े फैसले का एलान कर सकती है।