कर्ज़माफी नहीं, किसानों को नगद रुपया देने की योजना बना रही मोदी सरकार
मोदी सरकार किसानों के लिए एक खास तरह की योजना लाने का विचार कर रही है, को कर्ज़माफी का तोड़ साबित हो सकती है। इस योजना में कम कीमत पर फ़सल बेचने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी और तो और केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में सीधे एक निर्धारित रकम ट्रांसफर करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के एक विशेष बैठक की। इस बैठक में कुछ खास योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मोदी सरकार जल्द ही अलग-अलग मंत्रालयों के साथ बैठक करके किसानों की इस योजना का खाका तैयार करेगी। सूत्रों के मुताबिक इस योजना में फसलों की अगर कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे गिरती हैं, तो किसानों को सब्सिडी देकर राहत दी जाने पर बात की गई है।
केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यह बैठक किसानों के लिए अच्छे दिन लाती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा।