आखिर कैसे हुई थी झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की मौत, जानिए पूरा सच
झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई अंग्रेजो से अपने अंतिम युद्ध के दौरान वीरता से लड़ी और बहुत घायल हो गई थी। रानी लक्ष्मी बाई उस समय युद्ध से पीछे हटने की सोचा तो वह दामोदर के साथ युद्ध से कीसी सुरक्षित स्थान पर जा पाई थी।
लेकिन अंग्रेज़ों की सेना रानी के पीछे लगी हुई थी और अचानक किसी अंग्रेज़ सैनिक ने रानी को दो गोलियां मार दी। गोली लगने के कारण रानी के पूरे शरीर से खून बहने लगा था, शरीर से बहुत ज़्यादा खून बहने पर रानी ने एक मंदिर में छुपने का निर्णय लिया।
दो गोलीया शरीर मे लगी होने के कारण रानी को लगने लग गया था की वह अब नहीं बच पाएंगी। तब रानी ने मंदिर मे मौजूद पंडितों को बुलाया और कहा की अब मेरा अंत समय निकट है। तुम दामोदर को सुरक्षित जगह पर ले जाओ और जब मेरी मृत्यु हो जाए तो मेरा शरीर अंग्रेज़ो के हाथ नहीं लगने देना।
इसके बाद रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु हो गई। रानी की मौत के बाद पंडितों ने उनका शरीर मंदिर के भीतर ही जला दिया था।