उत्तराखंड के सीएम के सामने किसान विकास क्लब ने रखी बात,मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरूवार को सचिवालय में अरूण कुमार शर्मा की नेतृत्व में किसान विकास क्लब, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसान विकास क्लब की पुस्तिका ‘विकास ज्योति’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
किसान विकास क्लब के प्रतिनिधियों ने धान की सरकारी खरीद पर किसानों को शीघ्र भुगतान किए जाने व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर खिलेन्द्र चौधरी, किसान विकास क्लब से स्वेतांशु चतुर्वेदी, राजवीर मिश्रा, दुर्गेश शर्मा, सत्यम शर्मा, स्वतंत्र मिश्रा, अर्जुन सिंह, अनुज शर्मा, जेपी शुक्ला मौजूद थे।