IANS

योगी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है : कांग्रेस

 लखनऊ, 27 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। कांग्रेस का कहना है कि ‘जीरो टॉलरेंस’ के नाम पर सत्ता में आई भाजपा की योगी सरकार में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है, यह तीन-तीन मंत्रियों के निजी सचिवों की हुई एक निजी न्यूज चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन से पूरी तरह खुलकर सामने आ गया है।

 पार्टी का कहना है कि इस स्टिंग से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री योगी का सरकार, शासन और प्रशासन पर कोई इकबाल नहीं है।

 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश सिंह चौहान ने आईपीएन को भेजे अपने बयान में कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरोप लगाती रही है कि योगी सरकार में मंत्री से लेकर इनकी पार्टी के कार्यकर्ता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और इन तीन मंत्रियों के निजी सचिवों के स्टिंग ऑपरेशन से यह स्पष्ट भी हो गया है।

मुकेश ने कहा कि भाजपा का ‘न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार’ वाला नारा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। हकीकत यह है कि योगी सरकार जुमलों के सहारे प्रदेश को चलाना चाहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आए दिन सार्वजनिक मंचों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और गुंडाराज से प्रदेश को मुक्त कराने का दावा करते रहते हैं, लेकिन उनकी ही कैबिनेट के तीन-तीन मंत्रियों के सचिव जिस तरह सौदेबाजी में पकड़े गए हैं, इससे लगता है कि मुख्यमंत्री का सरकार, शासन और प्रशासन पर कोई इकबाल नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close