IANS

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को विभाग मिले, कानून व्यवस्था ताम्रध्वज के जिम्मे

 रायपुर, 27 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार को सभी 11 मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।

  विभागीय बंटवारे में मुख्यमंत्री ने वित्त, सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, खनिकर्म, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अपने पास ही रखा है।
वहीं मुख्यमंत्री के साथ ही 18 दिसंबर को शपथ लेने वाले टीएस सिंहदेव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग और ताम्रध्वज साहू को लोक निर्माण विभाग, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग सौंपा गया है।

इसी तरह रविंद्र चौबे को संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, मोहम्मद अकबर को परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, उमेश पटेल को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जन शक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, जय सिंह अग्रवाल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह अनिला भेड़िया को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण, शिव डहरिया को नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग, रुद्र गुरु को पीएचई एवं ग्रामोद्योग, प्रेमसाय सिंह को स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति- जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता विभाग और कवासी लखमा को वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close