पीबीएल : नार्थईस्ट ने मुंबई को दी मात
हैदराबाद, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| सायना नेहवाल की कप्तानी वाली नार्थईस्ट वॉरियर्स ने गुरुवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में मुंबई रॉकेट्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
नार्थईस्ट की यह इस सीजन में पहली जीत है तो मुंबई की पहली हार। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच था।
खबर लिखे जाने तक नार्थईस्ट ने चार अंक ले लिए थे, जबकि मुंबई की टीम नकारात्मक अंकों में थी और दो मैच बाकी थे। इन दोनों मैचों के परिणाम अगर मुंबई के पक्ष में भी रहते हैं तो भी नार्थईस्ट की हार नहीं टलेगी।
पहला मैच मिश्रित युगल का था जहां किम ना और लियाओ चुन कोर्ट पर थीं। इस जोड़ी ने मुंबई के किम जुंग और पिया बेरानाडेथ की जोड़ी को 15-6, 15-13 से मात दी।
पुरुष एकल के अगले मैच में मुंबई ने आंद्रेस एंटोनसेन को ट्रम्प मैच चुना। इस मैच में नार्थईस्ट के तानोंग्साक साएनसोमबूनसुक ने आंद्रेस को 15-9, 10-15, 15-11 से मात देकर अपनी टीम के खाते में एक और अंक डाला उसका स्कोर दो कर दिया।
इस मैच को हार कर मुंबई नकारात्मक अंकों में पहुंच चुकी थी क्योंकि यह उसका ट्रम्प मैच था। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रम्प मैच होता है। इस मैच को जीतने पर टीम को दोगुने यानी दो अंक मिलते हैं तो वहीं हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है।
अगला मैच महिला एकल वर्ग का था। नार्थईस्ट ने ऋतुपरणा दास को कोर्ट पर उतारा। उनके सामने श्रेयांसी पेरदेशी थीं। यह नार्थईस्ट का ट्रम्प मैच था। ऋतुपरणा ने इस मैच को 12-15, 15-10 15-12 से जीत अपनी टीम का स्कोर चार कर जीत दिला दी।
अगले दो मैच क्रमश: पुरुष एकल और पुरुष युगल के हैं। यह दोनों मैच मुंबई अगर जीत भी जाती है तो मैच का नतीजा नहीं बदलेगा।