पोग्बा यूरोप के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर हैं : नेविल
मैनचेस्टर, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व दिग्गज डिफेंडर फिल नेविल का कहना है कि पॉल पोग्बा वर्तमान में यूरोप के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर हैं। पोग्बा ने फ्रांस के साथ इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया था। वह 2016 में 8.9 करोड़ पाउंड की ट्रांसफर फीस पर जुवेंतस से युनाइटेड में शामिल हुए थे। पिछले कुछ महीनों में पोग्बा और क्लब के पूर्व कोच जोस मोरिन्हो के बीच मनमुटाव रहा जिसके कारण वह युनाइटेड के लिए कई मैचों में नहीं खेले।
‘गोल डॉट कॉम’ ने नेविल के हवाले से बाताया, “आप जब युनाइटेड के लिए खेलते हैं तब आप खुलकर खेलने और रोमांचक फुटबाल की बात करते हैं। मैदान पर जाइए, मुस्कुराते हुए आक्रामक फुटबाल खेलिए, गोल करिए और यह सब कोच से शुरू होता है।”
नेविल ने कहा, “ओले पिछले कुछ मैचों से बहुत खुश हैं और अच्छी चीजें कह रहे हैं। उनके पास मैदान पर पॉल पोग्बा हैं जो अपने दिन पर यूरोप का सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर है। कोच के साथ अनबन के कारण पिछले 18 महीने उनके लिए खराब रहे लेकिन अब वह खुलकर खेल रहे हैं।”