IANS

रेलवे ने भाजपा नेता चावला के आरोपों से इंकार किया

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| रेलवे ने गुरुवार को पंजाब की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता लक्ष्मी कांता चावला के उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ट्रेन यात्रियों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रही है। वायरल हुए एक वीडियो में, चावला को एक ट्रेन में बैठे देखा जा सकता है, जिसमें वह मोदी सरकार से ‘आम लोगों पर दया दिखाने की अपील कर रही है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘टीटीई ने गैरकानूनी तरीके से कुछ पैसे ले लिए और ट्रेन काफी विलंब से चल रही है।’

इन आरोपों को खारिज करते हुए, रेलवे ने कहा कि ट्रेन समय पर चल रही थी और टीटीई अपना कार्य कर रहा था।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने एक बयान में कहा, “टीटीई उस विशेष ट्रेन में यात्रा कर रहा था और वह उस बोगी में अपनी ड्यूटी कर रहा था और यह उसका कर्तव्य था कि वह बिना वैध टिकट के यात्रा कर रहे यात्रियों को एक्सेस फेयर टिकट(ईएफटी) जारी करे।”

उन्होंने कहा कि ईएफटी रसीद यात्रियों को जुर्माने की राशि और भाड़े की राशि को मिलाकर जारी की जाती है।

उन्होंने कहा, “टीटीई ने इस संबंध में उस ट्रेन में जारी की गई सभी ईएफटी संबंधित अधिकारी को दे दिया है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को सरयू-यमुना एक्सप्रेस समय पर चल रही थी और दिल्ली स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में कुछ देर रुकी थी, इसलिए इसमें केवल सात मिनट की देरी हुई।

कुमार ने कहा, “हालांकि इस कथित शिकायत के संबंध में प्रारंभिक जांच की जा रही है और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश किया जाएगा।”

भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं सरयू-यमूना एक्सप्रेस पर सवार हूं और यह ट्रेन अपने तय समय से नौ घंटे विलंब से चल रही है। कृपया करके, बुलेट ट्रेन को भूल जाइए और उन ट्रेनों पर ध्यान केंद्रित कीजिए जो पहले से चल रही हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close