कोलकाता मेट्रो में आग, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोलकाता में गुरुवार शाम एक मेट्रो ट्रेन के वातानुकूलित रैक में आग लगने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने कहा कि हालांकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे मैदान और रबिंद्र सदन मेट्रो स्टेशन के बीच दमदम की ओर जा रही मेट्रो के दूसरे डिब्बे से धुएं की मोटी परत बाहर आती दिखाई दी।
ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाले गए कई यात्रियों ने शिकायत करते हुए कहा कि वे आग की घटना के बाद आधे घंटे से भी ज्यादा समय से फंसे हुए थे।
उन्होंने दावा किया कि कुछ यात्री धुएं के कारण बीमार महसूस करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बचाव अभियान में भी देरी हुई।
कोलकाता मेट्रो प्राधिकरण ने आग की पुष्टि की लेकिन उन्होंने लोगों से नहीं घबराने का आग्रह किया क्योंकि आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया।
मेट्रो प्राधिकरण ने एक बयान जारी कर कहा, “मैदान और रबिंद्र सदन मेट्रो स्टेशन के बीच आग की घटना घटी। आग पर हमारे कर्मचारियों द्वारा काबू पा लिया गया। पश्चिम बंगाल दमकल विभाग और कोलकाता पुलिस, का आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गया है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कृपया घबराइए मत।”