IANS

अमेरिका की तालिबान को सुरक्षा, रोजगार का प्रस्ताव

वाशिंगटन, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका, तालिबान आतंकवादियों को एक सुरक्षा नेटवर्क का प्रस्ताव दे रहा है, जिसमें विद्रोहियों को अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रोजगार के अवसर का प्रस्ताव दिया जा रहा है।

डॉन समाचार पत्र की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि अमेरिका व रूस सहित दुनिया की शक्तियां तालिबान को अफगान शांति प्रक्रिया के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं, ऐसे में अमेरिकी रक्षा विभाग ने विद्रोहियों के लिए नए अफगानिस्तान में पुनर्वास की एक योजना की रूपरेखा तैयार की है।

पेंटागन की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया, “तालिबान के कुछ सदस्य लड़ाई से थक गए हैं और अपने हथियार डालने को तैयार हैं, अगर उनके व उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है और उन्हें अपने परिवार के लिए पर्याप्त धन कमाने का अवसर मिलता है तो वे समाज में फिर से शामिल होंगे।”

हालांकि, पेंटागन ने उल्लेख किया कि स्थानीय नेता ऐसे कार्यक्रम विकसित कर रहे हैं, जिससे छोटे स्तर पर शांति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, लेकिन अफगान सरकार ने राष्ट्रीय एकीकरण का कोई कार्यक्रम विकसित नहीं किया है। 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close