IANS

पीवीआर ने ग्रेटर नोएडा में पहला मल्टीप्लेक्स शुरू किया

ग्रेटर नोएडा, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पीवीआर सिनेमाज ने ग्रेटर नोएडा में अंसल प्लाजा में अपना पहला मल्टीप्लेक्स शुरू करने की घोषणा की है। 4 स्क्रीन वाला यह मल्टीप्लेक्स आधुनिकतम तकनीक और परिष्कृत इंटीरियर्स से लैस है। इस शुरुआत के साथ पीवीआर का दिल्ली-एनसीआर में कुल स्क्रीनों की गिनती 29 मल्टीप्लेक्स में 115 स्क्रीनें हो गई हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पीवीआर का उत्तरी क्षेत्र में 52 प्रोपर्टीज में 216 स्क्रीन हैं।

ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित नए मल्टीप्लेक्स में बैठने की क्षमता 928 सीटें हैं। इस नए मल्टीप्लेक्स में बीएआरसीओ 2के प्रोजेक्शन सिस्टम दिया गया है जो रेजर-शार्प पिक्च र क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए ब्राइटनेस और कलर्स को नियंत्रित करता है, और इसके साथ डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंड और नेक्स्ट-जेन 3डी तकनीक मौजूद है; जो ग्राहकों के लिए एक श्रेष्ठतर सिनेमाई अनुभव पेश करती है।

पीवीआर लि. के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा, “इस नए मल्टीप्लेक्स के साथ, हम उपनगरीय मार्केटों में आगे और पैठ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपनी मौजूदगी को मजबूत बनाया है।”

पीवीआर लि. के सीओ गौतम दत्ता ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र में हमारे दर्शक इस पहल का हार्दिक स्वागत करेंगे।”

पीवीआर की 64 शहरों में 161 प्रोपर्टीज में 748 स्क्रीनें हो गई हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close