Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिला स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान

राजनीति के क्षेत्र में शुचिता के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को गुरूवार को नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. नित्यानन्द स्वामी की 90वीं जयन्ती के मौके पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान’ से सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” अगर हम वास्तव में स्वच्छता चाहते हैं व भ्रष्ट्राचार के विरूद्ध लड़ना चाहते हैं, तो यह धर्मयुद्ध की तरह है। अगर धर्मयुद्ध की तरह लड़ सके तो जीत मिल सकती है। सरकार को भ्रष्ट्राचार के विरूद्ध धर्मयुद्ध में सबका सहयोग चाहिए। राजनीति और स्वच्छता दोनों में काफी दुश्मनी मानी जाती है। क्योंकि यहां मोह व लोभ होता है तथा लालच व दबाव देने वाले भी होते है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार में जिम्मेदार लोग भी जनता के बीच से आते है। राजनीति से साफ निकल जाना जैसे काजल की कोठरी में से साफ निकल जाना माना जाता है। प्रबुद्ध लोग भी ऐसा मानते है कि यह वास्तव में काफी कठिन काम है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नित्यानन्द स्वामी ने राजनीति में शुचिता कायम रखने की भरपूर कोशिश की। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि राजनीति में शुचिता बनी रहे और राजनीति में शुचिता तभी बनी रह सकती है जब पारदर्शिता हो। अधिकाधिक पारदर्शिता से हम अधिक से अधिक शुचिता ला सकते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बीते बीस महीनों को पारदर्शिता लाने की भरसक कोशिश की। हमने टेन्डर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया।  बायोमेट्रिक हाजिरी की शुरूआत की। जो लोग अच्छा काम करते है उनके लिए इस वर्ष स्व. अटल जी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री सुशासन और स्वच्छता पुरस्कार की शुरूआत की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close