जस्सी गिल ने युवाओं से वोट डालने का आग्रह किया
मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| गायक-अभिनेता जस्सी गिल का कहना है कि युवाओं के लिए अपना वोट डालने के महत्व को समझना बहुत जरूरी है। जस्सी ने एक बयान में कहा, “भारत एक ऐसा देश है, जहां युवाओं की बड़ी आबादी है और उनके लिए जरूरी है कि वह अपने हाथों में मौजूद शक्ति को समझें।”
ट्विटर ने हैशटैग पॉवर ऑफ 18 वीडियो सीरीज के माध्यम से आगामी आम चुनावों में वोट डालने के लिए भारतीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कलाकारों के साथ सहयोग किया है। वीडियो सीरीज का पहला वीडियो जस्सी का है।
इस पहल के बारे में उन्होंने कहा, “ट्विटर एक ऐसा मंच है, जहां लोग बोल सकते हैं और अपनी आवाज दूसरों को सुना सकते हैं ताकि आस-पास और देश में सकरात्मक बदलाव लाया जा सके। आगामी आम चुनावों के साथ भारत एक निर्णायक समय पर खड़ा है और मैं भारत के युवाओं से पॉवर ऑफ 18 वीडियो के साथ खुद को व्यक्त करने और वोट डालने का आग्रह करता हूं।”