IANS

गूगल ‘एंड्रॉएड डॉट कॉम’ से ‘मैसेज वेब एप’ हटाएगा : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रांड ‘एंड्रॉएड’ को झटका देते हुए गूगल अपने ‘मैसेज वेब एप’ को ‘एंड्रॉएड डॉट कॉम’ से ‘गूगल डॉट कॉम’ पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। ‘मैसेज वेब एप’ की सहायता से उपयोगकर्ता दूसरे फोन से अपने फोन में मौजूद एसएमएस और एमएमएस को मैनेज कर सकते हैं। ‘9टू5गूगल डॉट कॉम’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह कदम एंड्रॉएड शब्द के प्रयोग को कम करने की योजना के तहत माना जा रहा है।

रिपोर्ट में क्रोम ओएस के बदलाव का हवाला देते हुए लिखा है, “लेकिन आगामी सप्ताहों में यह सेवा ‘मैसेजेज डॉट गूगल डॉट कॉम’ पर स्थानांतरित हो सकती है।”

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह बदलाव कब से प्रभावी होगा लेकिन ‘मैसेजेज डॉट गूगल डॉट कॉम’ में स्थानांतरण की प्रक्रिया को और सहज बनाने के लिए गूगल अस्थाई तौर पर दोनों यूआरएल का उपयोग कर सकता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close