IANS

इंडोनेशिया : अलर्ट के मद्देनजर विमान सेवाओं के मार्गों में परिवर्तन

जकार्ता, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के अनाक क्राकेटुआ ज्वालामुखी में सिलसिलेवार विस्फोटों के चलते अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया है और आसपास की उड़ान सेवाओं के मार्ग में फेरबदल किया गया है। बीबीसी के मुताबिक, ज्वालामुखी के आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को एक्सक्लूजन जोन घोषित किया गया है।

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा कि बार-बार ज्वालमुखी विस्फोट की वजह से अलर्ट का स्तर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया है।

बीएनपीबी के मुताबिक, “अनाक क्राकेटुआ की ज्वालामुखीय गतिविधि लगातार बढ़ रही है।”

ज्वालामुखी स्फटन लगातार हो रहा है। संभावित खतरे के क्षेत्र को दो किलोमीटर से बढ़ाकर पांच किलोमीटर कर दिया गया है। लोगों और पर्यटकों को पांच किलोमीटर के दायरे में कुछ भी करने पर प्रतिबंध है।

गौरतलब है कि देश में 22 दिसंबर को ज्वालामुखी विस्फोट से आई सुनामी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22,000 से अधिक लोग लापता हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close