मार्च 2019 में आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करेगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि मार्च 2019 से देशभर में आतंकवाद रोधी अभियान को व्यापक पैमाने पर शुरू किया जाएगा। पाकिस्तान के गृह मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने मीडिया को बताया कि सरकार ने नेशनल एक्शन प्लान शुरू करने का फैसला किया है, यह आतंकवाद के सफाए और मौजूदा आतंकवाद रोधी अभियान की मदद करने के लिए एक समग्र योजना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कराची में अज्ञात हमलावरों द्वारा पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता सैयद अली रजा अबिदी की हत्या के बाद यह ऐलान किया गया।
बीते एक महीने में अबिदी पर हुआ हमला कराची में इस तरह का चौथा आतंकवादी हमला है, जिसने देशभर में आतंकवाद को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
मंत्री ने कहा कि नेता, सैन्य अधिकारी और प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां देश की राष्ट्रीय सुरक्षा योजना को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठकर फैसले लेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (एनएसीटीए) को भी रिवाइव करेगी।