प्रो-कबड्डी लीग : पटना हारा, यूपी की हार पर टिकी प्लेऑफ की उम्मीद
कोलकाता, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के एक अहम मैच में यहां गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने 37-29 से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया।
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में हार झेलने के कारण पटना के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब यूपी योद्धा के हार पर टिकी हैं।
पटना 22 मैचों में 55 अंकों के साथ ग्रुप-बी की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि यूपी के 21 मैच में 52 अंक हैं। अगर यूपी गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स को हरा देता है तो वह 57 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
गुजरात के लिए इस रोमांचक मुकाबले में रेडर रोहित गूलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किए और डिफेंडर सुनील कुमार ने पांच अंक अपने नाम किए।
पटना की ओर से स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने रेड के जरिए कुल 10 अंक हासिल किए जबकि टैकल के जरिए सबसे अधिक अंक विकास जागलान (3) ने हासिल किए।
गुजरात की टीम पहले ही टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।