भारत में ब्लू प्रिज्म के प्रमुख बने पीटर गार्टेनबर्ग
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन क्षेत्र की ब्रिटिश कंपनी ब्लू प्रिज्म ने बुधवार को अपने भारतीय कारोबार के प्रमुख के तौर पर पीटर गार्टेनबर्ग को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।
इस साल अप्रैल तक भारत में माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख रहे गार्टेनबर्ग ने ब्लू प्रिज्म में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। कैलिफोर्निया के सैनफ्रांसिस्को में आईबीएम से शुरुआत करने वाले वाले गार्टेनबर्ग को 30 साल का अनुभव है।
माइक्रोसॉफ्ट से पूर्व वह सैप इंडिया के प्रेसिडेंट व प्रबंध निदेशक थे। उससे पहले वह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सीमेंस के दूरसंचार कारोबार अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।
ब्लू प्रिज्म के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व महाप्रबंधक (एशिया-प्रशांत) माइक कॉवसे ने कहा, “भारत ब्लू प्रिज्म के लिए विश्व के ज्ञान व प्रतिभा केंद्र के रूप में उभर रहा है। पीटर के रूप में एक प्रमुख को पाकर हम उत्साहित हैं जो अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर चुके हैं। हमें उम्मीद है उनके आने से भारत में हमारे कारोबार का तेजी से प्रसार होगा।”