छग : पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 4 से 11 जनवरी तक
रायपुर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए चार जनवरी से 11 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है।
एक अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई है।
विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
अधिसूचना के मुताबिक, सत्र के पहले दिन नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
दूसरे दिन यानी सात दिसम्बर को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। आठ दिसम्बर को शासकीय कार्य होंगे।
नौ दिसम्बर से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, 10 दिसम्बर को भी शासकीय कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और 11 दिसम्बर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का समापन किया जाएगा।