समुद्र के खारे पानी के उपयोग के लिए इजरायल से समझौता करेगा ब्राजील : बोल्सोनारो
रियो डि जेनेरो, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| ब्राजील के निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने मंगलवार को कहा कि समुद्र के खारे पानी को उपयोगी बनाने (समुद्री जल से नमक हटाने) को लेकर डिसेलिनेशन संयंत्र के निर्माण के लिए वह इजरायल के साथ एक समझौता चाहते हैं। संयंत्र का निर्माण उन इलाकों में करने की योजना है, जहां बार-बार सूखा पड़ता है।
ट्विटर पर एक संदेश में बोल्सोनोरो, जो एक जनवरी को पद ग्रहण करेंगे, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नियुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मार्कोस पोंट्स इस मामले के संबंध में अपने इजरायली समकक्ष से मिलने के लिए जनवरी में तेल अवीव की यात्रा करेंगे।
निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि संयंत्र निर्माण के विचार को जल्द से जल्द मूर्त रूप देना है। जनवरी में पायलट सुविधा में पानी निकालकर इसके खारेपन को दूर करना, संग्रहित करना, खेती करने वाले परिवारों को वितरित करना और परीक्षण के बाद परियोजना का विस्तार और इलाकों में करना शामिल है।
ब्राजील का पूर्वोत्तर क्षेत्र लंबे समय से सूखे से जूझ रहा है।