IANS
मोदी गुरुवार को हिमाचल का दौरा करेंगे
शिमला, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के एकवर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य का दौरा करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “वह सरकार की उपलब्धियों पर एक दस्तावेज जारी करेंगे।”
प्रधानमंत्री कांगड़ा जिले के धर्मशाला शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सरकारी योजनाओं के लाभुकों से भी चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के उनके 11 मंत्रियों ने पिछले वर्ष 27 दिसंबर को हुए समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ ली थी। इनमें से आधे मंत्रियों ने पहली बार शपथ ली थी। समारोह में मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए थे।
भाजपा ने यहां 68 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।