सेंसेक्स में 180 अंकों की तेजी
मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.79 अंकों की तेजी के साथ 35,649.94 पर और निफ्टी 66.35 अंकों की तेजी के साथ 10,729.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.99 अंकों की गिरावट के साथ 35,443.16 पर खुला और 179.79 अंकों या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 35,649.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,711.26 के ऊपरी स्तर और 35,010.82 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.65 अंकों की गिरावट के साथ 15,168.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 27.32 अंकों की गिरावट के साथ 14,439.08 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,635.45 पर खुला और 66.35 अंकों या 0.62 फीसदी तेजी के साथ 10,729.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,747.50 के ऊपरी और 10,534.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.69 फीसदी), वित्त (0.88 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.74 फीसदी), बैंकिंग (0.62 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), रियल्टी (0.40 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.34 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और बिजली (0.18 फीसदी)।