दक्षिण कोरियाई ट्रेन रेल व सड़क संपर्क समारोह के लिए उत्तर कोरिया रवाना
सियोल, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया से बुधवार सुबह 100 लोगों के साथ एक ट्रेन उत्तर कोरिया में सीमा से लगे सड़कों व रेलवे संपर्क को आधुनिक बनाने के लिए होने वाले समारोह के लिए रवाना हुई। स्थानीय प्रसारक ‘वाईटीएन’ ने अपने वीडियो में कहा कि नौ डिब्बों की ट्रेन सबसे पहले दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से निकली और फिर स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे डोरासन स्टेशन से उत्तर कोरिया के लिए रवाना हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के जरिए दक्षिण कोरियाई लोगों को उत्तर कोरिया के सीमावर्ती शहर केसोंग पहुंचाया जा रहा है जहां इनकी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की योजना है।
इस प्रतिनिधिमंडल में एकीकरण मंत्री चो म्युंग-ग्योन, भूमि, अवसंरचना व परिवहन मंत्री किम ह्युन-मी और सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के ली हाई-चैन मौजूद हैं।
उत्तर कोरियाई पक्ष से कमेटी फॉर द पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ द फादरलैंड री सोन ग्वोन और उप रेल मंत्री युन ह्योक समारोह में भाग लेंगे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और शीर्ष उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अप्रैल में शिखर सम्मेलन के दौरान कोरियाई सीमा पर रेलवे और सड़कों को जोड़ने पर सहमति जताई थी।