IANS

सिसिली में 4.8 तीव्रता का भूकंप

पलेर्मो (इटली), 26 दिसंबर (आईएएनएस)| सिसिली में यूरोप के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना के आसपास बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई। भूकंप के झटकों में दो लोग घायल हो गए। इतालवी मीडिया ने यह जानकारी दी। बीबीसी के मुताबिक, भूकंप सिसिली के वियाग्रांडे में तड़के 3.19 बजे आया।

घबराए हुए लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। सोमवार को माउंट एटना में विस्फोट के दो दिन बाद भूकंप के नए झटके महसूस किए गए हैं। अधिकारियों ने 4.3 तक की तीव्रता के 130 से ज्यादा भूकंप के झटके आने की बात कही है।

तीन लाख से ज्यादा की आबादी वाले बंदरगाह शहर कैटेनिया में इमारतों के हिलने की भी खबरें हैं। ज्वालामुखी की राख आसपास के गांवों में पहुंच गई है और कैटेनिया हवाईअड्डे पर उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close