सीरिया की हवाई सुरक्षा ने दमिश्क पर इजरायली मिसाइलों को रोक दिया
दमिश्क, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली ने मंगलवार की शाम इजराइल द्वारा किए गए मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया जो राजधानी दमिश्क के ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाकर किया गया था। इजरायली हमला लेबनान के वायुक्षेत्र से किया गया था। सीरियाई बलों ने कई मिसाइलों को रोका जिनमें से कुछ लेबनान के आसमान में ही रोक दी गईं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में सिलसिलेवार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं और निवासियों ने आकाश में लक्ष्यों का पीछा करती हुई वायु-रक्षा मिसाइलें देखीं।
इसी बीच लेबनान की रिपोर्ट में बताया गया कि हमले के समय मंगलवार शाम को इजरायली युद्धक विमानों ने लेबनानी हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की थी।
आधिकारिक मीडिया ने निशाना बनाए गए स्थानों का विवरण नहीं दिया है लेकिन कहा कि हवाई बल ने दमिश्क के पश्चिमी ग्रामीण इलाकों पर हमले का जवाब दिया।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने कहा कि इजराइली मिसाइल हमले में दमिश्क के पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाया गया था।