राष्ट्रपति सबसे पुराने योग संस्थान के शताब्दी समारोह का उद्धघाटन करेंगे
मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को द योगा इंस्टीट्यूट के शताब्दी समारोह का उद्धघाटन करेंगे। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। विश्व केसबसे पुराने योग अध्ययन संस्थान को मंगलवार को बने हुए 100 साल पूरे हो गए।
योग गुरु योगेंद्र ने 25 दिसंबर 1918 को गैर लाभकरी संगठन टीवाईआई की स्थापना की थी और उनकी माता सीता देवी, जयेंद्र योगेंद्र, वर्तमान निदेशक हंसाजी योगेंद्र और ऋषि जयदेव योगेंद्र सहित तीन पीढ़ियों ने इसकी अगुआई की।
गृहस्वामियों और परिवारों के लिए योग के समग्र विकास में योगदान के लिए स्वीकृत यह देश का पहला योग विद्यालय था, जिसे आयुष मंत्रालय के क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित किया गया और प्राचीन भारतीय विज्ञान के प्रचार व विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2018 से नवाजा गया।
शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप में टीवाईआई ने बांद्रा कुर्ला परिसर के एमएमआरडीए मैदान में दो दिवसीय कल्याण महोत्सव द हार्मोनी फेस्ट आयोजित किया है।
टीवाईआई की निदेशक हंसाजी जयदेव योगेंद्र ने कहा कि संस्थान संस्थापक व योग गुरु योगेंद्रजी के विजन के अनुरूप योग की सेवा जारी रखने के प्राप्त सौभाग्य पर खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हार्मोनी फेस्ट देश भर के लोगों की जिंदगियों में सामंजस्य और संतुलन लाने में मदद करेगा।