IANS

बुंदेलखंड में गरीब बच्चों के बीच मना क्रिसमस

 झांसी/छतरपुर 25दिसंबर (आईएएनएस)| ईसा मसीह का जन्मदिन मंगलवार को बुंदेलखंड में धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह केक काटे गए, आतिशबाजी की गई और गरीब बच्चों को उपहार बांटे गए।

  झांसी में चाइल्ड लाइन ने झांसी में गरीब बच्चों के बीच ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया। मलिन बस्ती इंदिरा नगर में चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची और उसने वहां बच्चों के बीच केक काटा, उपहार बांटे और उन्हें ईसा मसीह के संदेश के बताया।

इसी तरह कोहिनूर अलवेज ब्राइट का संता क्लज मलिन आदिवासी बस्ती के बच्चों के बीच खुशियां एवं उपहार बांटने पहुंचा। कोहिनूर की अध्यक्ष वैशाली पुंशी एवं कार्यक्रम संयोजक दिव्या सक्सेना की मौजूदगी में बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस केक काटा गया और उन्हें उपहार स्वरूप खिलौने भेंट किए एवं चॉकलेट बांटी गई। बच्चे यह उपहार पाकर खुशी से झूम उठे।

इसी तरह छतरपुर के चौबे कॉलोनी स्थित मरिया माता स्कूल परिसार में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को आतिशबाजी की गई थी। केक काटाकर उत्सव मनाया गया। इस मौके पर चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close