जयंती पर वाजपेयी का भावपूर्ण स्मरण
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री और सच्चे भारतीय राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करता हूं। देशवासियों के मनो-मस्तिष्क में अटलजी की यादें अमिट रहेंगी।”
उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट किया, “राष्ट्र हमेशा उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञ रहेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी को याद करते हुए दिवंगत नेता का एक वीडियो ट्वीट किया।
मोदी ने कहा, “अटल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडलों से अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस ने ट्वीट किया, “अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिनका सभी सम्मान करते थे। एक व्यक्ति जो लोकतंत्र की ताकत को सर्वोपरि मानता था। आज उनकी जयंती पर हम उन्हें सम्मानपूर्वक याद कर रहे हैं।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन। वह एक राजनीतिज्ञ थे, जो देश की भलाई के लिए पक्षपातपूर्ण राजनीति से ऊपर उठ चुके थे। हमें उनकी कमी खलती है।”