ममता ने जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया
कोलकाता, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 94वीं जयंती पर याद किया। वाजपेयी कैबिनेट का हिस्सा रहीं तृणमूल प्रमुख ममता ने ट्वीट किया, “अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह एक राजनेता थे, जो देश की भलाई के लिए पक्षपातपूर्ण राजनीति से ऊपर उठे। हम उन्हें बहुत याद करते हैं।”
प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले गैरकांग्रेसी नेताओं में अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे पहले नेता थे, जिन्होंने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया। उनका जन्म 25 दिसम्बर, 1924 को हुआ था।
वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार ने घोषणा की थी कि वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उन्हें वर्ष 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
वाजपेयी का निधन 16 अगस्त, 2018 को हुआ था।