पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में क्रिसमस की धूम
चंडीगढ़, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मंगलवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में लोगों ने चर्च पहुंचकर प्रार्थना की और जश्न की तैयारियों के तहत खरीदारी भी की। चंडीगढ़ के सेक्टर 19 का कैथ्रेडल और अन्य चर्च खूबसूरती से सजाए गए हैं, जहां सोमवार की शाम से क्रिसमस के गीत गाए जा रहे हैं और प्राथनाओं का सिलसिला चल रहा है।
अमृतसर, बटाला, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, पटियाला और बठिंडा सहित अन्य स्थानों से भी जश्न मनाए जाने की खबर है।
अधिकांश स्थानों की दुकानें और बाजार सजे हुए हैं और लोग त्योहार के लिए खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
लुधियाना में एक कार्ड और उपहार की दुकान के मालिक विजय कुमार ने बताया, “इस बार कारोबार अच्छा रहा है। लोग पिछले एक सप्ताह से क्रिसमस की खरीदारी कर रहे हैं।”
लोग हरियाणा के पड़ोसी राज्यों अंबाला, हिसार, पानीपत और अन्य स्थानों पर स्थित चर्च में प्रार्थना कर रहे हैं।
राज्य में हाल की आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने पंजाब की अधिकांश चर्च के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।