शेयरों बाजारों में गिरावट के बीच ट्रंप ने फेड पर फिर साधा निशाना
वॉशिंगटन, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार जारी गिरावट और इन अफवाहों के बीच कि राष्ट्रपति ट्रंप सेंट्रल बैंक के प्रमुख को बर्खास्त करने पर विचार कर रहे हैं, ट्रंप ने सोमवार को फेडरल रिजर्व पर फिर निशाना साधा।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “अमेरिकी अर्थव्यवस्था की एकमात्र समस्या फेड है। उन्हें बाजार की समझ नहीं है, उन्हें जरूरी व्यापार युद्ध या डॉलर की मजबूती और यहां तक कि सीमाओं को लेकर डेमोक्रेट के शटडाउन की समझ नहीं है।”
ट्रंप ने कहा, “फेड एक शक्तिशाली गोल्फर की तरह है जो स्कोर नहीं कर सकता क्योंकि वह गेंद को छू नहीं सकता।”
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में फिर भारी गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.9 प्रतिशत यानी 650 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ और नेस्डेक कंपोसिट इंडेक्स 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।