Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
HAPPY CHRISTMAS DAY : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रिसमस के मौके पर सभी प्रदेशवासियों विशेषकर ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि आधुनिक समाज में नैतिक मूल्यों, विश्व शांति और मानव जीवन की गरिमा की स्थापना के लिए प्रभु ईसा मसीह के पवित्र वचनों की सार्वभौमिक प्रासंगिकता है।
क्रिसमस का यह पर्व हमें महापुरूष ईसा मसीह के सिद्धान्तों और उनकी शिक्षाओं की याद दिलाता है, जिन्होंने समाज में समरसता, समभाव, प्रेम एवं शान्ति के लिए काम कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार भाईचारे की भावना और खुशियों को बांटने का उत्सव है। उत्तराखण्ड में सभी पर्वो को मिलजुल कर मनाने की श्रेष्ठ परंपरा रही है। यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्यौहार उनके बलिदान, सेवा, त्याग, प्रेम और करूणा जैसे आदर्शों का अनुसरण करने का संदेश देता है।