हिमाचल में धूप खिली, शिमला में मौसम का सबसे कम तापमान
शिमला, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में सोमवार को धूप खिली है लेकिन राज्य के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड है। 1.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शिमला ठिठुर रहा है जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है।
मौसम विभाग ने राज्य में लंबे धूपभरे दिन होने और क्रिसमस पर बर्फबारी न होने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य शिमला, नारकंडा, कुफरी, धर्मशाला, पालमपुर, मनाली और डलहौजी में धूप खिल रही है।
लाहौल-स्पीति का केलांग शून्य 7.3 डिग्री नीचे तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा। जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.8 डिग्री नीचे, धर्मशाला में 6.2 डिग्री और डलहौजी में 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
बर्फबारी की संभावना न होने के बावजूद मुख्य रूप से उत्तरी राज्यों के पर्यटक क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पहले से ही राज्य के पर्यटक रिसॉर्ट्स में पहुंचने लगे हैं।
शिमला की एतिहासिक चोटियों से दिखने वाले पहाड़ बर्फ की सफेद मोटी चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं।
लोकप्रिय गंतव्य मनाली में भी पर्यटकों का जमावड़ा है और उसके आसपास की पहाड़ियों पर भी काफी बर्फ एकत्र है।