IANS

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मंथन

लखनऊ, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकसभा 2019 चुनाव समीप देखकर भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। अब और ज्यादा बार प्रदेश पदाधिकारी बैठकर चुनावी मंथन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश पाधिकारियों की बैठक होने जा रही है।

इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में 25 दिसम्बर से लेकर मार्च तक के कार्यक्रम तय होंगे।

भाजपा 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाएगी। सुशासन दिवस के मौके पर बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगोष्ठियां कर जनता को बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा।

जनवरी महीने के पहले हफ्ते से ही कानपुर, बुदेलखंड, गोरखपुर, काशी, ब्रज और अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन बूथ सम्मेलनों में शिरकत करेंगे। फरवरी माह में मेरा परिवार भाजपा का परिवार के तहत भाजपा केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा अन्य परिवारों के बीच पहुंच कर उन्हें लाभकारी योजनाओं का फायदा दिलाने का वायदा करेगी। इन सभी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा सोमवार को होने वाली बैठक में तय की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close