IANS

प्रयागराज से दो अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख की शराब बरामद

 लखनऊ, 23 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। एसटीएफ, उ.प्र. की फील्ड इकाई, प्रयागराज ने रविवार को हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब 950 पेटी में 45600 शीशी, 8208 लीटर (कीमत लगभग 40 लाख रुपये) बरामद किया है।

 इस मामले में थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज में अभियुक्तों को दाखिल करके मुअसं 732/2018 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरजीत सिंह और गुरुचरण सिंह शामिल हैं।

एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे रायबरेली प्रतापगढ़, प्रयागराज जौनपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, सुलतानपुर आदि जनपदों में अवैध कारोबार किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ, उ.प्र. के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मिल रही सूचना की तहकीकात की जा रही थी। एसटीएफ प्रयागराज के निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षी मो. हबीब सिद्दीकी व आरक्षी पंकज तिवारी जानकारी जुटा रहे थे। इसी क्रम में रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य ट्रक में अवैध शराब लेकर थाना सराय इनायत अन्तर्गत हबुसा मोड हनुमानगंज सहसों जाने वाले मार्ग पर खड़े हैं।

एसटीएफ ने तत्काल दोनों अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ सुबह 10:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफ की सख्ती से पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह अवैध शराब हिमाचल प्रदेश के नौरा स्थान से गुरमीत सिंह ने भेजा है, जिसे हम लोगों को हरदमन सिंह उर्फ पहलवान निवासी गोठवा, बरदह जनपद आजमगढ़, मनीष सिंह निवासी कबूतरा (तरवा व मेहनगर के बीच में) आजमगढ़ तथा राजू सिंह निवासी आजमगढ़ को सप्लाई देना था।

उन्होंने बताया कि हमें एक चक्कर में पचास हजार रुपये मिलते हैं तथा पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपया अलग से मिलते हैं। दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि अवैध शराब की तस्करी का धंधा पिछले कई वर्षो से हम लोग गिरोह बनाकर कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close