IANS

सुभाशीष के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को सकारात्मक मानते हैं नारायण दास

 नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी नारायण दास का कहना है कि टीम में लेफ्ट बैक पोजीशन के लिए सुभाशीष बोस के साथ होने वाली प्रतिस्पर्धा को वह सकारात्मक रूप से देखते हैं और इससे उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बनने की प्रेरणा मिलती है।

  भारत अगले महीने शुरू होने वाले एएफसी एशियन कप में भाग लेगा और बोस या दास में से कोई एक ही खिलाड़ी मैच में लेफ्ट बैक पोजीशन पर खेलेगा।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने दास के हवाले से बताया, “अगर किसी स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा न हो तो मजा नहीं आता। एक अच्छी प्रतिस्पर्धा के बिना हम एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर नहीं होंगे। यह चीज हमसे एक बेहतर खिलाड़ी बनने की मांग करती है और बाकी कोच पर निर्भर करता है कि वह टीम में किसको चुनते हैं।”

दास ने एशियन कप के लिए भारत के ग्रुप में शामिल अन्य टीमों पर कहा, “आधुनिक फुटबाल में बहुत बदलाव आया है। हम अब यह नहीं मान सकते कि कौन सी टीम मजबूत है क्योंकि जो भी टीम पिच पर मजबूती से लड़ेगी वो विजेता होगी। टीम के एक सदस्य के रूप में मैं मानता हूं कि हमारी टीम सबसे मजबूत है। हमारी टीम एकजुट है और अब जीत इस पर निर्भर करेगी कि हम मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

एशियन कप में भारत का पहला मैच छह जनवरी को थाईलैंड से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close