आईएनएफ संधि समर्थक प्रस्ताव खारिज करने पर रूस ने यूएन को लताड़ा
मॉस्को, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में हुए एक मतदान में मध्यवर्ती श्रेणी की परमाणु बल संधि (आईएनएफ) का समर्थन करने वाले एक मसौदा प्रस्ताव को खारिज किए जाने से अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता कमजोर होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर कहा, “अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता की संरचना को एक नया झटका दिया गया। अब आईएनएफ संधि के पतन के साथ विश्व के कई क्षेत्र एक हथियार दौड़ या सीधे मुकाबले में कूद सकते हैं।”
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को आईएनएफ संधि के संरक्षण के समर्थन में पिछले सप्ताह रूस द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।
मंत्रालय ने कहा कि मतदान के परिणामस्वरूप कुछ और नहीं केवल निराशा हुई है। मंत्रालय ने कहा कि ध्यान देने योग्य बात यह है कि कई देश हथियार नियंत्रण समझौते की महत्ता से भलीभांति परिचित हैं, लेकिन उन्होंने भी इसके खिलाफ वोट किया।
मंत्रालय ने कहा, “अपनी मौन सहमति या विचारहीन सुलह के साथ इन देशों ने वास्तविक रूप से वाशिंगटन को संधि को तबाह करने की अपनी मंजूरी दे दी है।”